बरसात के मौसम में पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील

पत्रकार-दानिश

0 48

 

जौनपुर। पुलिस ने बरसात के मौसम को देखते हुए मौहर्रम महीने में लोगों से जुलुस के दौरान एहतियात यानी सावधानी बरतने की अपील है। जौनपुर में मोहर्रम के मौके पर चारों तरफ जुलूस निकाला जा रहा है। ऐसे मौके पर एसपी डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम ने कानपुर की घटना को देखते हुए हुसैन के अजादारो से यह अपील किया है कि बरसात के मौैसम में अलम को इतना ऊंचा ना उठाएं की कोई अप्रिय घटना घट जाए। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में निकले हुए जुलूस में आलम की ऊंचाई अधिक होने के कारण बिजली के एचटी की लाइन से टकरा गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो झुलस गए। ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए एसपी सिटी ने शहर में मोहर्रम के जुलूस में अधिक ऊंचाई वाले आलम को ना उठाने की अपील किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि आलम इतना ऊंचा नही होना चाहिए कि कहीं कोई बिजली के तार अथवा अन्य किसी चीज से टकराकर कोई अप्रिय घटना न घट जाए। एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार सिंह व सभी थाना प्रभारी मय पुलिस बल ने मोहर्रम के जुलूसों के दौरान भ्रमणशील रहकर सम्पन्न कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बार बार लोगों को यह बताया कि इस तरह का कोई काम जुलूस में ना हो, जिससे किसी भी प्रकार की क्षति हो सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.