स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही किशोरी की सांप काटने से मौत

0 147

 

जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर में घर के दलान में खेल रही किशोरी को सांप ने कांट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी स्कूल जाने के लिए तैयार होकर घर के आंगन में खेल रही थी। तभी सांप ने किशोरी को कांट लिया। परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया ।

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पूरा मधु (भीखपुर) निवासी शिवांगी प्रजापति (10) पुत्री संतोष प्रजापति कक्षा 5 की छात्रा है। वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। सुबह 6 बजे वह उठी और स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। कुछ वक्त के लिए वह घर के बाहर बने दालान में खेलने चली गई। तभी खेलते वक्त सांप ने कांट लिया। वह दौड़ कर परिजनों को जानकारी दी। लेकिन जब परिजन कुछ समझ पाते उसकी हालत बिगड़ने लगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.