जौनपुर। आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र की ग्राम कटघर में युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया है। मामला शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे बताया जा रहा है। गांव के मथुरा प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र मोहन यादव ने पारिवारिक कलह से ऊबकर कीटनाशक खा लिया। कीटनाशक खाने के बाद उसकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और वह अपने घर में अचेत हो गया। अचेत होते ही पूरे परिवार में अफरा तफरी का माहौल मच गया। परिवार के लोग उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। देर रात लगभग 12 बजे युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान लगभग एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।