भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत की प्रांतीय बैठक संपन्न।

0 77

 

भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत की प्रांतीय बैठक संपन्न।

मडियाहू जौनपुर।

रवि केशरी 

मडियाहू पीजी कॉलेज मडियाहू जौनपुर परिसर में भारतीय इतिहास संकलन समिति कार्यकारिणी काशी प्रांत की बैठक मडियाहू पीजी कॉलेज मडियाहू जौनपुर परिसर में संपन्न हुई इस अवसर पर कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न विषयों पर विचार किया गया गत कार्यवाही की पुष्टि, सदस्यता वृद्धि पर विचार बाबा साहब आमटे इस स्मृति दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाने जाने पर विचार विश्वविद्यालय स्तर पर त्रैमासिक संगोष्टियां करने पर विचार आदि अन्य विषयों पर विचार किया गया उक्त बैठक में अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद शंकर सिंह सदस्य आई सीएचआर… प्रोफेसर सुमन जैन काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रोफेसर प्रशांत कश्यप महासचिव सहित कार्यकारी के अन्य पदाधिकारी प्रोफेसर पीयूष खान शर्मा प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह प्रोफेसर प्रियंका सिंह डॉक्टर प्रवीण तिवारी डॉक्टर प्रशांत शांडिल्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकारणी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

मडियाहू विधानसभा की पूर्व विधायक डॉक्टर रीना तिवारी ने समस्त आगत सदस्यों का स्वागत किया तथा मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुरेश कुमार पाठक ने आगत अतिथियों को धन्यवाद व्यापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.