जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भरथरी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसमें मायके वाले दहेज के लिए जहर देकर मार डालने का आरोप लगा रहें हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बक्सा थाना क्षेत्र के चक पंजतन चकिया गांव निवासी सभाजीत मिश्रा ने अपनी पोती का विवाह 2 जून वर्ष 2019 को भरथरी गांव निवासी शुभम पांडेय के साथ किया था। मायके वालों का कथन है कि ससुराल के लोग शादी के बाद से ही उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया करते थें। इसी बात से वह अक्सर अपने मायके चली जाया करती थीं। विवाहित रानी जब मायके आती थी तो अपने ऊपर बीती आप बीती अपने घर वालों को सुनाती थी। अभी लगभग 20 दिन पूर्व ससुराल के लोग उसे विदा करा कर ले आए हुए थें। रविवार को उसकी हालत बिगड़ने पर सवंसा ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने उसकी बिगड़ती हालत को देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने विवाहिता को मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र भी है। फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मायके पक्ष के लोगों का यह भी कथन है कि तेजी बाजार थाने पर लिखित तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है।