आस्था का सम्मान होना ही चाहिए पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए. जनम जात मत पूछिए

जन्म जात न पूछिए - उत्तर प्रदेश के आदेश पर मुख़्तार अब्बास नक़वी कथन

0 421

 

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर जो पुलिस का आदेश जारी हुआ, उसको लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. जिसमें पुलिस ने सभी ढाबों, भोजनालयों और रेहड़ी पटरी वालों को नेम प्लेट टांगने का आदेश दिया है.

इसको लेकर विपक्ष के नेता तो पहले से ही हमलावर थे अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भी तंज कसने लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोशल मीडिया पर इस आदेश पर प्रतिक्रिया दी है.

मुख्तार अब्बास नकवी ने X पर लिखा कि कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गड़बड़ी वाले. अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं. आस्था का सम्मान होना ही चाहिए पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए. जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात. रैदास पूत सब प्रभु के,कोए नहिं जात कुजात .

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.