जौनपुर चन्दवक ।
अनवर हुसैन
क्षेत्र के मुर्खा नहर के समीप गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए थाने ले गयी।
गौरतलब है कि चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी के कनौरा कुशहा गांव निवासी प्रशांत कुमार पुत्र छठ्ठू राम 24 वर्ष गांव के ही रोहन कुमार पुत्र शंभूनाथ 16 वर्ष के साथ बजरंगनगर बाजार से सब्जी लेकर अपने घर वापस आ रहा था।जैसे मुर्खा नहर के समीप आनंद नगर पहुंचा कि आजमगढ़ से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे प्रशांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।वही रोहन कुमार बुरी तरह से घायल हो गया टक्कर की आवाज सुन लोगो की भीड़ इकट्ठा होते देख ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस घायल रोहन कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी ले गई जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रिफर कर दिया।मृतक अपने पीछे मां बाप पत्नी गीता देवी समेत एक पुत्र शौर्य 1वर्ष व एक पुत्री दिव्या 3 वर्ष को छोड़ गया।मृतक प्रशांत कुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था उनके असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है