पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के दो शातिर बदमाश हुए घायल, जिला पुलिस को बड़ी सफलता

लूट का सामान व नगदी के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार।

0 1,389

जौनपुर नवागत पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा के द्वारा बीती रात्रि अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद को भयमुक्त शांत व सुरक्षित बनाने हेतु अवगत कराया गया। उसी के क्रम में अपराध के प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के परवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार मय हमराह नगर के प्रसाद तिराहे पर अपराध नियत्रण हेतु सदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की चेकिंग की जा रह थी उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स मय टीम वहा आ गये।

 

वही अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के बदमाश बलिया से आजमगढ़ के रास्ते होते हुए मड़ियाहूं जायेंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम प्रसाद तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो की संख्या में सवार व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी से चलाते हुए चौकियाधाम जाने वाले रास्ते की तरफ मुड़ गये। मोटरसाइकिल पर बैठा पीछे वाला व्यक्ति जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया। एक गोली प्र0नि0 लाइन बाजार के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी तथा एक गोली स्वाट टीम के हे0का0 गोविन्द तिवारी के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गयी।

 

पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाश भगौतीपुर गाँव की ओर जाने वाले रास्ते पर मुड़ गये तथा रास्ता खराब होने के कारण कुछ दूर जाने पर मोटर साइकिल फिसल गयी। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशी निवासी अहदमगढ़ सोनारदार थाना झिंनझाना जनपद शामली व दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र कालू राम निवासी खानपुर कला थाना झिंनझाना जनपद शामली बताया। जिनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की चैन व चैन बिक्री की नकदी बरामद हुई। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-61/23 धारा-307/411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-

1.सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशी निवासी अहदमगढ़ सोनारदार थाना झिंनझाना जनपद शामली।
1.मु0अ0सं0-61/23 धारा-307/411 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-975/19 धारा-379/411 भादवि थाना चाँदनीबाग पानीपत हरियाणा।
3.मु0अ0सं0-364/22 धारा-392 आईपीसी थाना सदर बाजार सहारनपुर।
4.मु0अ0सं0-397/22 धारा-392 आईपीसी थाना जलालपुर जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-16/23 धारा-392 आईपीसी थाना जलालपुर जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-14/23 धारा-356 आईपीसी थाना सिकरारा जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-32/23 धारा-392 आईपीसी थाना बक्सा जौनपुर।

2.विक्की पुत्र कालू राम निवासी खानपुर कला थाना झिंनझाना जनपद शामली।
1.मु0अ0सं0-61/23 धारा-307/411 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-188/19 धारा-379 भादवि थाना चाँदनीबाग पानीपत हरियाणा।
3.मु0अ0सं0-36/14 धारा-399/307 आईपीसी जीआरपी बहादुरगढ़।
4.मु0अ0सं0-29/14 धारा-379 आईपीसी जीआरपी बहादुरगढ़।
5.मु0अ0सं0-397/22 धारा-392 आईपीसी थाना जलालपुर जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-16/23 धारा-392 आईपीसी थाना जलालपुर जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-14/23 धारा-356 आईपीसी थाना सिकरारा जौनपुर।
8.मु0अ0सं0-32/23 धारा-392 आईपीसी थाना बक्सा जौनपुर।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
आदेश कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार जौनपुर, जयप्रकाश यादव निरीक्षक अपराध थाना लाइनबाजार जौनपुर, चन्दन कुमार राय प्रभारी चौकी चौकिया धाम थाना लाइनबाजार जौनपुर, उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सोनकर थाना लाइनबाजार जौनपुर, रामजनम यादव प्रभारी सर्विलॉस जौनपुर, मनोज कुमार सिंह प्रभारी एसओजी जौनपुर, हे0का0 सुजीत सिंह, का0 कृपानन्द प्रजापति, का0 सुशील कुमार शाह, का0 हिमांशु राव थाना लाइनबाजार जौनपुर, हे०का०संदीप सिंह जौनपुर, हे०का० अखिलेश चौधरी, हे०का० गोविन्द तिवारी, हे०का० अमित राय जौनपुर।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.