जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नगर के उमरपुर, हरिबंधनपुर (नईगंज) के निवासी शुभम सोनकर पुत्र रवि कुमार सोनकर का विगत दिनों गोमती नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी था मृतक के परिवार को उनके घर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट
किया एवं उनके पिताजी रवि कुमार सोनकर को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (रु. चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। और परिवार को हर सम्भव मदत दिलाने का वादा किया। खेल मंत्री के साथ उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।