माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मदरसा कुरानिया का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ हसीन बबलू बने प्रबंधक

0 478

अमन की शान न्यूज

माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम मे चिट्स एंड फण्ड सोसाइटी वाराणसी द्वारा मदरसा कुरानीया गोपालपुर शहरी की साधारण सभा घोषित की गई और चुनावधिकारी/प्रधानाचार्य श्रीमति मंजू लता वर्मा, राजकीय इंटर कालेज जौनपुर की देख रेख में

 

दिनांक 5-02-2023 को स्थान मदरसा कुरानिया गोपालपुर शहरी में प्रबंधक समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें साधारण सभा के मिम्बरों की उपस्थिति दर्ज हुई और जिसमे सर्वसम्मिति व निरविरोध रूप से प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो शाहिद, उपाध्यक्ष डॉ जावेद अखतर , प्रबंधक/सेक्रेटरी मो हसीन, उप- प्रबंधक मो वाहिद, खजांची, माजिद, सदस्यगण- आफताब अहमद, सेराज अहमद, मो साजिद,मो तहसीन,इश्तेयाक अहमद, जुल्फेकार अहमद,एखलाक अहमद, अब्दुल अहद, उक्त लोग निर्विरोध रूप से चुने गए।

 

सकुशल चुनाव को सम्पन्न कराने में सकर मंडी चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे, चुनाव के बाद प्रबंधक/सेक्रेटरी मो हसीन ने कहा कि मैं समस्त साधारण सभा के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हु एवंम मदरसा के समस्त अध्यापक और कर्मचारियों के प्रति स्नेह प्रकट करता हु और मैं हमेशा तन मन धन से मदरसा के भलाई के लिए काम करता रहूंगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.