तामीर हसन शीबू
जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी में मेवालाल यादव और उसके लड़को ने भैसनी गांव के प्रधान शंभुनाथ चौरसिया के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है। वो शहर के एक निजी हास्पिटल में जिन्दगी और मौत से लड़ रहे हैं ।परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है अन्य आरोपी फरार हैं। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की प्रधान कल रात उधर रास्ते से जा रहे थे रास्ते में ही मेवालाल का घर है किसी बात को लेकर अचानक मेवालाल यादव और उसके लड़कों ने प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ,जब तक वो कुछ समझ पाते दबंगो ने उनके सिर पर वार कर दिया और प्रधान गिरकर बेहोश हो गए।पास पड़ोस के लोग और सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हालत नाजुक देख शहर के एक निजी अस्पताल में उनको भर्ती करवाया जहा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने बताया की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है।