पति के साथ शराब पी रही महिला ने किटनाशक खाकर की आत्महत्या

0 117

 

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के लखमापुर गांव की महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। उक्त गांव निवासी रोहित बनवासी की 50 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी ने मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे अपने पति के साथ बैठकर पति पत्नी दोनों ने शराब पिया। शराब पीने के बाद दोनों में कहां सुनी हो गई। इसी दौरान पत्नी उर्मिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। मंगलवार की ही रात लगभग 9 बजे उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्यार के दौरान रात्रि लगभग 2:30 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खेतासराय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.