दो युवकों पर लगा छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

0 143

 

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक छात्रा से छेड़‌छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसमे छेड़‌छाड़ करने वाले आरोपी पुलिस से बताने के नाम पर पीडित छात्रा को जान से मारने की धमकी तक दे दिए हैं। छेड़छाड़ से गुस्साए परिजनों ने थाने पर शिकायत पत्र दिया है। दोनों छात्रा एक ही घर की है जो मंजू कोचिंग सेंटर निगोह में पढ़ाने जाती हैं। आरोप है कि गांव के बगल के ही लड़के आदित्य गौतम पुत्र शंकर गौतम व शुभम गौतम पुत्र जयशंकर उर्फ खदेरु गौतम दोनों साइकिल से घर जा रही छात्रा को बीच रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ किया करते हुए उसके साथ अभद्रता करते हैं। जब कल दोनों छात्राएं शाम पांच बजे कोचिंग कर घर आ रही थी तो दोनों ने फिर उसकी साइकिल को रोककर छेड़खानी करना शुरु दिया। जब इसका छात्रा ने विरोध किया तो गंदी गंदी गालियां देने लगें। जब हम दोनों घर गई तो शाम 6:30 बजे आदित्य और सुभम मेरे घर आ गए जब में दोनो प्रार्थिनी देखी तो घर में चली गई इतने में दोनो लोग हम दोनो का हाथ पकड़ लिए तभी मेरे चाचा आ गए और मेरे चाचा से दोनो मारपीट कर लिए और जाते जाते जान से मारने की धमकी तक दिए। छात्राओं ने बताया की हमे इन दोनो से अपनी जान का खतरा है। पुलिस से दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.