जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही गांव में सांप कटने से महिला की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी वीरेंद्र कुमार की पत्नी सुनीता रानी शुक्रवार की सुबह आवश्यक कार्य करते समय सांप ने डंस लिया। महिला को उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां उसकी बिगड़ती हालत देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया।