जौनपुर। लाइनबाजार पुलिस ने 6 चोरी की मोबाइल व एक मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे मय हमराह सुरेश सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन शनिवार को समय 1.40 बजे हरईपुर पुलिया के पास से दो शातिर चोर जय कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी शेखवाड़ा थाना जफराबाद व राजन कुमार पुत्र स्व अनिल कुमार निवासी शेखवाड़ा थाना जफराबाद को चोरी के मोबाइल व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरान्त न्यायालय भेज दिया। इन दोनों शातिर चोरों के खिलाफ थाना लाइन बाजार के साथ थाना जफराबाद में भी मामले दर्ज हैं।