जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हसिया घाटमपुर में चचेरे भाई ने रंगदारी न देने पर दो सगे भाईयों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गोविंद कुमार बिंद और उसका छोटा भाई किशन कुमार बिंद उम्र लगभग 16 वर्ष फल का ठेला लगाकर परिवार चलते हैं। गोविंदा का एक चचेरा भाई अक्सर उसकी दुकान पर अपने साथियों के साथ आकर बिना पैसे का फल खा लिया करता था। शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे चचेरा भाई आया और उसे जबरदस्ती शराब पीने का पैसा मांगने लगा। पैसा ना देने पर गोविंद और उसके चचेरे भाई में कहासुनी होने लगी। इसी बीच चचेरे भाई ने चाकू निकालकर इसके गर्दन पर वार कर दिया। बचाने के लिए दौड़ा छोटा भाई तो हमलावर ने उसके ऊपर भी कई वार कर दिया। चाकू से घायल दोनों भाई थाने पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों भाइयों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।