इसी क्रम में
मजलिसे बरसी
जौनपुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहल्ला बारादुआरिया में हर साल की तरह इस साल भी मजलिसे बरसी मोहम्मद हाशिम मरहूम का आयोजन इमाम बड़ा बड़ा घर में किया गया जिसमे सबसे पहले सोजखानी का सिलसिला शुरू हुआ जिसे सैय्यद शबाब हैदर व उनके हमनवा ने अपने मकसूस अंदाज में बयान किया उसके फ़ौरन बाद पेशखानी जानब नाज जौनपुरी, जनाब अज़ादार जौनपुरी,जनाब मुन्तज़िर जौनपुरी ने किया मजलिस को ख़िताब जनाब बेलाल हसनैन ने अपने मकसूस अंदाज़ में बयान किया कर्बला में हज़रत काशिम की शहादत पर विस्तार से रौशनी डाली और नब्ज़ क्या है उससे मोमनीन अपने लबों लहजे में समझया और अंत में मौला अब्बास पर मसएब बयान किया बाद ख़त्म मजलिस अंजुमन जुल्फेकारिया बड़ी मस्जिद ने नौहा मातम किया
मजलिस में आये हुए तमाम लोगों का शुक्रिया सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट, समर नाज़िम रिजवी, सैय्यद दानिश हुसैन ने किया!