लाठी, डंडा व चाकू से 6 पर हमला

0 134

 

जौनपुर। नाली विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे व चाकू से छह लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू से घायल एक की नाजुक हालत देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। यह घटना शनिवार सुबह लगभग 6 बजे की है बरसात के कारण नाली जाम थी। इस नाली के जाम होने के कारण कहासुनी का मामला इस हद तक पहुंच गया कि एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें शिव शंकर मनोज कुमार 32 वर्ष दीपक कुमार 28 वर्ष अमन 20 वर्ष को लाठी डंडे से मारा और त्रिभुवन के पेट में चाकू मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चाकू लगने से त्रिभुवन की आंत बाहर निकल आई थी। चाकू बाजी और लाठी डंडे से किए गए हमले के कारण पूरे गांव में दहशत फैल गई है। जिस समय यह घटना घटित हो रही थी उसे समय वहां से गुजर रहे राहगीरों में भगदड़ मच गई थी। घायलों में त्रिभुवन की हालत नाजुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.