दबंगो ने किया अधिवक्ता पर जान लेवा हमला,हालात गम्भीर

पांच नामजद सहित सात लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

0 277

 

जफराबाद।क्षेत्र के अहमदपुर गांव में शनिवार की रात को  अधिवक्ता के ऊपर दबंगों ने जानलेवा हमला कर गम्भीररूप से घायल कर दिया।वे बीचबचाव कर रहे थे।उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

 

अहमदपुर गांव निवासी वंशराज सिंह का अहमदपुर छावनी गांव में जमीन है।उनके खेत मे आये दिन यादव बस्ती के लोगों की भैंस गाय जाकर फसलों को नुकसान पहुंचा रही थी।वंशराज सिंह के पुत्र अजित सिंह व अपने पड़ोसी अधिवक्ता अजित सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह के साथ यादव बस्ती उलाहना देने जा रहे थे।ऊक्त बस्ती के पास गुलाब प्रजापति के घर के पास यादव बस्ती के लोग अजित कुमार पुत्र वंशराज सिंह पर हमला कर दिया।यह देखकर अधिवक्ता अजित सिंह बीच बचाव करने लगे।आरोप है कि दबंगो ने उनपर लाठी डंडे व असलहे से हमला कर दिया।

 

हमले में उनको काफी गम्भीर चोट आयी।उनका हाथ फैक्चर हो गया।नाक की भी हड्डी टूट गयी शरीर मे अन्य स्थानों पर काफी चोट आयी।लोगो ने उन्हें बेहोशी हालात में उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले गए।घटना की सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आये।तहरीर के आधार पर आशु पुत्र सतई यादव,सचिन यादव पुत्र विजई यादव,पिंटू पुत्र नेता,नीतेश पुत्र नंदू तथा रामजनम का एक पुत्र के विरुद्ध नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपियों पर 191 (2) 115 (2),110,तथा 117(2)के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।कुछ नामजद गिरफ्तार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.