अनवर हुसैन
जौनपुर। लखनऊ तेलीबाग में स्थित प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जौनपुर जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू व जिला महासचिव अनवर हुसैन ने भाग लिया
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के साथ कही भी अगर उत्पीड़न या अन्याय हो रहा है तो तत्काल प्रभाव से संगठन के बैनर तले उनकी आवाज़ को शासन व प्रशासन के सामने उठाने का काम किया जाएगा श्री मिश्रा ने आगे बताया कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अब तक सत्तरह हज़ार से भी ज्यादा पत्रकार संगठन से जुड़ चुके है संगठन का मकसद पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाती रहेगी।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हुई हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री को दूसरी बार अवगत कराकर उचित मुआवजे के साथ परिजनों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।