छेड़खानी का विरोध करने पर समुदाय विशेष के लड़के हुए उग्र दो पर किया जानलेवा हमला

0 1,516

 

 

छेड़खानी का विरोध करने पर समुदाय विशेष के लड़के हुए उग्र दो पर किया जानलेवा हमला

अनवर हुसैन

जौनपुर बरसठी, स्थानीय थाना क्षेत्र के परियत में आज शाम दो समुदाय हुए आमने सामने, जिसमे गौतम बिरादरी के दो लोगो पर जानलेवा हमला हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी।आप को बता दे कि शाम करीब 6:30 बजे परियत बाजार के निकट सड़क से एक लड़की बाजार कर घर को जा रही थी तभी सड़क किनारे बैठे कुछ समुदाय विशेष के लडको ने लड़की को छिटाकाशी कर रहे थे जो की गांव के ही कमलेश गौतम ने इसका विरोध किया तो मनबढ़ लड़के अपने रिश्तेदार (सोहराब चुढियार) के घर आए थे जो की अपने अन्य साथियों को भी बुला लिए और कमलेश गौतम से गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए जिसे देख कमलेश के दो भाई अखिलेश और मुकेश गौतम जो की अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे वह मौके पर आए जहां देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया मुस्लिम लडको का घर पास में होने के कारण वह लाठी डंडे सहित धारदार हथियार लेकर मुकेश और अखिलेश को मार पीट कर लहूलुहान कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने बताया है की मुझपर कुल्हाड़ी से वार किया गया है जिनका उपचार बरसठी पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करा रही है। मामला विशेष समुदाय से जुड़े होने के कारण पुलिस मामले को गंभीरता से देखते हुए मड़ियाहूं सर्किल के अन्य थानों की फोर्स बुला ली और परियत में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस घटना पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.