पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,हत्या के प्रयास के आरोपी के पैर में लगी गोली

0 241

अनवर हुसैन

जौनपुर । मंगलवार की देर रात पुलिस और हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी राहुल यादव के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। राहुल यादव पर कई जिलों में दर्जनों मुकदमे हैं। एसपी के आदेश पर गठित संयुक्त पुलिस टीम ने बदलापुर, बक्शा और तेजीबाजार थानों की पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। बीती रात मैनुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को देखकर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।

पुलिस को देख आरोपी फायरिंग करने लगे, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान राहुल यादव के बाएं पैर में गोली लगी। घायल राहुल यादव को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके पास से एक पिस्टल, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ 31 जुलाई 2024 को रात 1:50 बजे मैनुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास हुई। आरोपी राहुल यादव को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। आरोपी के कब्जे से बरामद पिस्टल और कारतूस के आधार पर थाना तेजीबाजार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.