आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, परिवार के पांच सदस्य झुलसे,

0 58

 

 

दानिश इकबाल

 

जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के नाहर मऊ गांव में बुधवार की सुबह धान की रोपाई कर रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें मोनिका 20 वर्ष पुत्री राम आसरे बिंद की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव निवासी मोनिका पुत्री राम आसरे, पूनम पुत्री दीपकलाल, मुनीराजी पत्नी राम सदल एवं विटोर पुत्री राम संजीवन, कुसुम पत्नी रामबरन अपने घर के पास ही खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमे छह लोग बेहोश हो गए। परिजनों एवं ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में भर्ती कराया गया

यहां डाक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मृतका घर रहकर काम करती थी। मौके पर नायब तहसीलदार संतोष कुमार और लेखपाल अंकित पटेल मछलीशहर घर पहुंच कर निरीक्षण किए। प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.