तामीर हसन शीबू
जौनपुर अधिक्षण अभियंता के आदेशानुसार दिनांक 1/8/2024 को 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र सिपाह की बिजली कटौती अपरिहाय कारणों से 2 दिन के लिए निरस्त कर दी गई है
आपको बताते चलें कि विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया था कि है। कि दिनांक 01/08/2024 को समय सुबह 10बजे से शाम 4बजे तक 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र सिपाह पर वी सी बी पैनल को बदलने का कार्य किया जाएगा ।जिससे संबंधित क्षेत्र ,सिपाह चाचकपुर बल्लोच टोला रासमंडल वाजिदपुर उत्तरी मचरहट्टा ख्वाजादोस्त भवराजीपुर एवम नमामि गंगे, पचहटिया क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र अपील भी की गई थी है।
अब इस आदेश को दो दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है