तामीर हसन शीबू
जौनपुर। अंजुमन जाफरिया रजी ताड़तला की कदीम तरही शब्बेदारी 10 अगस्त को कदीम तरही शब्बेदारी के 55 वे दौर का आयोजन 10 अगस्त शनिवार की शाम 7 बजे से इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शुरू हो जाएगा। मजलिस को खेताब करेंगे मौलाना नदीम रज़ा जैदी फैजाबाद सोज़खानी समर रज़ा आरिज़ रज़ा व उनके हमनवा करेंगे। शब्बेदारी में बाहरी अंजुमन भी आ रही है जिसमे अंजुमन जववादीया बनारस रौनक ए अजा जलालपुर, जैनुल एबा रायबरेली सज्जादिया जलालपुर नासेरूल अजा इलाहाबाद नाैहा मातम करेंगी अलविदाई मजलिस मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी पढ़ेंगे जिसके बाद शबीहे अलम ताबूत निकाला जायेगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अमन की शान अजादारी पर दिखाया जाएगा