लखीमपुर खीरी। ब्लाक नकहा क्षेत्र के ग्राम प्रधान मंझरा में सावन के तिसरे सोमवार के मौके पर विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार के द्वारा विसाल कांवड़ यात्रा निकाली गई संजय कुमार दिलीप कुमार कोटेदार भी शामिल हुए और नंगे पैर चलते हुए कांवड़ उठाते हुए नजर आये। नकहा ब्लाक की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा ‘संस्कार कावड़ यात्रा’ निकाली गई। इस यात्रा का शुभारंभ मां सरजू की पूजा अर्चना करने के बाद हुआ। जहां जालिम नगर घाट से 300 की तादाद में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा पूरा भ्रमण करने के बाद लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय कर गोला स्थित शिव धाम पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। शहर के पांच
विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया जाएगा वहीं सुरक्षा के मजबूत इंतजाम के बीच यह यात्रा निकाली गई है। करीब 300 कांवड़ियों के यात्रा में शामिल हैं. बता दें, यह यात्रा हर साल ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाती है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा को संस्कार कावड़