जौनपुर। जानलेवा हमला व लूट इत्यादि का शातिर अपराधी विनोद कुमार सिंह उर्फ मोनू ने पच्चास हजार का इनाम घोषित होते ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। थाना बक्सा पर पंजीकृत मुकदमें का नामजद शातिर विनोद कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र स्व आद्या प्रसाद सिंह निवासी उमरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ की गिरफ्तारी के लिए एसपी अजय पाल के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश व प्रभावी कार्यवाही जा रही थी। विनोद कुमार के उपर जानलेवा हमला, लूट के कई मुकदमें दर्ज है। यह काफी समय से फरार चल रहा था। अपराधी पर और अधिक दबाव बनाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र डा ओपी सिंह वाराणसी ने पच्चास हजार रुपये का इनाम घोषित किया। जिसके भय से उक्त इनामिया अपराधी विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाना प्रतापगढ़ कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमे में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया।