मुलजिम ले जा रही थाने की गाड़ी ने युवक को रौंदा, मौत

0 174

 

जौनपुर। थाना मीरगंज के सत्यजीत पाल उम्र 26 वर्ष जो आंख की डॉक्टरी की पढ़ाई पूर्ण करके बनारस ट्रेनिंग पूरा करके बनारस से 1 अगस्त को बनारस- जमालपुर- बारीगांव -जरौना रोड से वापस अपने घर सरायदेवा भटहर आ रहे थे क्योंकि उनको 2अगस्त को ही नोएडा सरकारी अस्पताल में आख के डॉक्टर के पद पर ज्वाइन करना था लेकिन बारी गांव-जरौना रोड पर सारायवैद्य दरापुर नहर पुलिया के पास मीरगंज की थाने के दो होमगार्ड प्राइवेट बोलेरों गाड़ी लेकर उस पर मुलजिम लादकर मछली शहर कोतवाली तेज रफ्तार से जा रहे थे की नहर के पास एक्सीडेंट हो गया जिससे बोलेरो चालक ने मोटरसाइकिल सवार सत्यजीत राय को भीषण टक्कर मारने पर सत्यजीत राय के अंडकोष में गंभीर चोट आई हाथ की हड्डी टूट गई पैर की हड्डी टूट गई शरीर में भुजा पर गहरा खरोच आया बोलेरो पर बैठे दो होमगार्ड और बोलेरो चालक तड़पते सर्वजीत को छोड़कर मीरगंज थाने वापस लौट गए, कुछ लोग विडियो बनाने की कोशिश किए लेकिन पुलिस द्वारा विडियो नहीं बनने दिया जा रहा है ढाई घंटे तक डाक्टर सत्यजीत तड़पते हुए अंतिम सांस लिया, सारा दोस थाने मीरगंज का और उस बोलोरो गाड़ी का है जो सत्यजीत को लाद कर अस्पताल नहीं पहुंचाई। और सत्यजीत के घर सूचना भी नहीं दी जा रही है जौनपुर इंटेलिजेंस अधिकारियों को भी सूचना नहीं दी जा रही है घटनास्थल से सत्यजीत का घर 5 किलोमीटर और मीरगंज थाना 2 किलोमीटर है लेकिन 1अगस्त 3:30 बजे की घटना सत्यजीत तड़पता रहा मीरगंज थाना ने कहा कि बरसठी थाने क्षेत्र के अंदर घटना है बरसठी थाने ने कहा मीरगंज थाने की अंदर घटना है इस विवाद को लेकर ढाई घंटे समय बीत गया और सत्यजीत अंतिम सांस लिया इसका सारा श्रेय क्षेत्रवासी मीरगंज थाने के थानेदार सहित पुलिस कर्मियों को दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जी से अपील है कि पिडित परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी, और दोषी मीरगंज थाना एंव,बोलेरो चालक को कारारा दंड दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.