अनवर हुसैन
पिछले दस महीने से खड़ंजे पर इंटरलाकिंग हो रहा है कार्य लेकिन अब तक नहीं हुआ खत्म
जौनपुर रामपुर,
स्थानीय ब्लाक अंतर्गत लगधरपुर ग्रामसभा के कोहड़ा गांव में करीब दस महीने से खड़ंजे पर इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक इंटरलाकिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ।आपको बता दें कि यह चकरोट करीब बीस कड़ी चौड़ा है जिस पर पिछले वर्ष अक्टूबर 2023 से ही इंटरलाकिंग किया जा रहा था जो अगस्त 2024 तक भी समाप्त नहीं हुआ, वीडियो और फोटो कुछ पुराने हैं जब खड़ंजा पर इंटरलाकिंग कराया जाना था और कुछ वीडियो फोटो ने है जिस पर खड़ंजा पर ही बाउंड्री बना दिया गया है। आपको बतातें चले कि चकरोक के बगल में प्रेम बिहारी सिंह का खेत है और उनके पुत्र निहाला सिंह और दो सुपौत्र के द्वारा खड़ंजे पर ही एक तरफ बाउंड्री बना लिया गया तो दूसरी तरफ खड़ंजा उखाड़कर ईंट उठा ले गए और और चकरोट की मिट्टी को भी अपने खेतों में फेंक दिया। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ। लेकिन इस पर ना तो ग्राम प्रधान पति राजू पटेल ने कोई ठोस कदम उठाए और ना ही लेखपाल सुरेन्द्र पटेल ने कोई कार्रवाई किया।इधर गांव की भोली-भाली जनता ग्राम प्रधान पति राजू पटेल से उम्मीद लगायी बैठी है कि कब इंटरलाकिंग का कार्य समाप्त होगा और रास्ते के जल जमाव से छुटकारा मिलेगा।