जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साईं तेजा सीलम 

0 108

अनवर हुसैन

जौनपुर शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में तहसील मछलीशहर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष कुल 192 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसे उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण कराये तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के शिकायत पत्र प्राप्त हुए।मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारित कराना सुनिश्चित करें इसी प्रकार समस्त तहसील में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मडियाहू में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्र को प्राप्त करते हुए उसका निस्तारण किये जाने की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर, तहसीलदार सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.