जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी थाना क्षेत्र के सुरहूरपुर गांव निवासी महेंद्र प्रसाद चौबे 60 वर्ष और उनके साथ उन्हीं के गांव के छोटेलाल चौबे 65 वर्ष बुधवार रात्रि लगभग 9:00 बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए।
रीडर की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े हुए थे।
सड़क से गुजर रहे राहगीर स्थानीय लोगों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए और दोनों को घायल अवस्था में कीड़ा अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने घायल महेंद्र प्रसाद चौबे को मृत घोषित कर दिया और गंभीर चोट लगने के कारण छोटेलाल चौबे को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.