निर्वाचन ड्यूटी में लगे ऐसे कार्मिक, जिनको अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है वे अपने पासबुक की छायाप्रति, निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में कराए उपलब्ध
मीरजापुर 03 अगस्त 2024- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन जारी एक आदेश के तहत कहा है कि विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान पार्टी में लगे कार्मिकों को आनलाईन ई-पेमेण्ट में माध्यम से उनके पारिश्रमिक का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें से कुछ कार्मिकों का बैंक खाता संख्या गलत होने अथवा किसी अन्य कारण से मानदेय रिटर्न हो गया है।
आपके विभाग के निर्वाचन ड्यूटी में लगे ऐसे कार्मिक, जिनको अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है तथा जिन्होंने अभी तक पासबुक की छायाप्रति, निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा नहीं किया है, उन्हे सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/कार्यालाध्यक्ष निर्देशित करें कि वह अपने पासबुक की छायाप्रति, निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय, मीरजापुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।