पुलिस मुठभेड़ में शातिर लूटेरा गिरफ्तार

दानिश हसन

0 113

 

जौनपुर। मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर लूटेरे के पैर में गोली लगने से घायल घायल हो गया। उसके कब्जे से एक एक मोबाईल, एक मोटरसाइकिल व 15 सौ रुपया नगद बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर संतोष पाठक मय पुलिस टीम देख भाल के लिए क्षेत्र में तलाश में रवाना होकर सोमवार की सुबह 5 बजे गौरीशंकर महादेव मंदिर पर जाने वाले कावड़ियो की सुरक्षा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र सुजानगंज के करीब मुंगराबादशाहपुर रोड पर वाहनो को रोक कर चेक कर रहे थें। आने जाने वाले इक्का दूक्का बड़े वाहनों को श्रावण सोमवार होने की वजह से वापस मुंगराबादशाहपुर की तरफ भेजा जा रहा था कि उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेजी से सुजानगंज की तरफ से आ रहे थें। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन रुके नही भागने लगें। संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त टीम ने बदमाशो का पीछा करते हुए जैसे ही रामपुर मोड़ पटेल नगर रोड के पास पहुंचे तो नील गायों का झुण्ड देखकर उक्त बदमाश अचानक ब्रेक लगाया तो बदमाश जमीन पर गाड़ी सहित गिर गये। जब पुलिस टीम ने उक्त बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो एक बदमाश जान से मारने की नियत से पुलिस वालों के ऊपर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष ने अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया तो कुछ समय बाद कराहने की अवाज आई। पास में जाकर देखा तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी हुई है। दूसरा बदमाश झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम अरविन्द बिन्द पुत्र राम नरायण बिन्द निवासी देनवा दुबौली थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ उम्र 37 वर्ष बताया। जिसे समय करीब 5.22 बजे गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में एफआईआर पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त द्वारा थाना खुटहन, बक्सा, बदलापुर, सुजानगंज में कई लूट की घटनाओं को अपने साथी के साथ अंजाम दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.