दानिश इकबाल
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र में सोमवार को भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर क्षेत्र के टेकारी मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौदकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव तथा बाइक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।मिली जानकारी के अनुसार मछली शहर कोतवाली के अहमदपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव (34) सोमवार को भोर में अपनी बाइक से ननिहाल से घर जा रहा था। उक्त मार्ग पर टेकारी मोड़ के पास पहुंचा ही था, कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया।सूचना पर थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्त मय फोर्स मौके पर पहुँच कर युवक की जांच किए, तो उसकी मौत हो चुकी थी। उन्हों ने परिजनों को फोन पर सूचित कर शव तथा बाइक को कब्जे मेंले लिया। थोड़ी देर में युवक के चाचा अमर बहादुर यादव रोते बिलखते परिजनों संग थाने पहुंच कर घटना के बारे में तहरीर दिया।थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्त ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।