धोखाधड़ी का आरोपी कौशल पांडे गिरफ्तार

0 797

 

तामीर हसन शीबू

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा के निर्देशन में एसओजी एवं नेवढ़िया थाने की पुलिस ने कौशल पांडेय पुत्र अकबाली पांडेय निवासी ग्राम कनावां को गिरफ्तार करके चालान प्रेषित कर दिया। कौशल के विरूद्ध मड़ियाहूं नेवढ़ियां एवं बरसठी थानों में धोखाधड़ी के लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व कौशल पांडेय का नाम फर्जी नियुक्ति पत्र देकर बेरोजगारों से पैसा वसूलने के मामले में प्रकाश में आया था। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नेवढ़िया थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 5/24, 15/24 एंव 16/24 में वांछित अभियुक्त मड़ियाहूं क्रासिंग के पास रानीपुर मुहल्ले में मौजूद है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए एसओजी एवं नेवढ़िया थाने की पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.