अनवर हुसैन
जौनपुर। घायल को समय से उपचार कराने हेतु अस्पताल न पहुंचाने का मामला तूल पकड़ रहा है। परिजनों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।परिजनों के अनुसार बीते 1 अगस्त की शाम लगभग 4 बजे बरसठी के सराय वैध नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल से जा रहे सत्यजीत पाल की बोलेरो चालक की उपेक्षा व लापरवाही से दुर्घटना में मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल विलम्ब से पहुंचाया। साथ ही परिजनों से मिलने नहीं दिया गया जिसके चलते घायल सत्यजीत की मौत हो गयी। इसी को लेकर मृतक के परिजन बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किये। साथ ही सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक से शिकायत किये। पुलिस पर उपेक्षा व लापरवाही का आरोप लगाते हुये परिजनों ने कहा कि पुलिस दुर्घटना करने वाली बोलेरो में बन्दी को ले जा रही थी। इस अवसर पर मृतक के परिवार के काफी लोग मौजूद रहे।