निजी अस्पताल में मरीज की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने किया हंगामा

0 310

जौनपुर। भंडारी रेलवे स्टेशन के पास एक निजी अस्पताल में मरीज की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा करके डॉक्टर पर शोषण का आरोप लगाया। मामला शुक्रवार दिन के लगभग 2:30 बजे का है की खेतासराय थाना क्षेत्र के अमरेथूवा गांव निवासी अदालती प्रसाद की पत्नी प्यारी देवी को तबीयत खराब होने के कारण इस निजी अस्पताल में लगभग 6 दिन पूर्व भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने के बजाय हालत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई। इलाज के नाम पर इस अस्पताल के डॉक्टर द्वारा अच्छी खासी रकम मरीज के परिजनों से वसूला जा रहा था। शुक्रवार के दिन जब उसकी ज्यादा हालत खराब हो गई तो उसे दूसरी जगह दिखाने के लिए कहा गया और एंबुलेंस में रख दिया गया। डॉक्टर द्वारा किला के नाम पर 6 दिन में अच्छी खासी रकम ले ली गई। जब मरीज की हालत बिगड़ी को उसे बाहर का रास्ता दिखाने के कारण परिवार के लोग चिकित्सक पर भड़क रहें थें। वैसे भी यह चर्चा है कि नगर का यह सबसे महंगा डॉक्टर जरूर है लेकिन अनुभव भी इसके पास कम है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि इस निजी अस्पताल में ना तो ट्रेंड फार्मासिस्ट है और ना ही ट्रेंड स्टाफ नर्स हीं बस उच्च अधिकारियों की कृपा से यह अस्पताल चल रहा है और मरीजों का शोषण किया जा रहा है। वैसे भी इस अस्पताल के चिकित्सक का एक फार्मूला और भी प्रसिद्ध है पहले दाम बाद में काम के कर्ज पर काम कर रहे हैं। ऐसे शहर में बहुत से हॉस्पिटल हैं जिनके पास ना तो ट्रेंड फार्मासिस्ट ना ही ट्रेंड नर्स ही है बस अस्पताल चल रहा है और मरीज का शोषण खुलेआम हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.