पीड़ित के पैसे से चाय- नाश्ते के चक्कर में केराकत थाना प्रभारी लाईन हाजिर

0 28

 

अनवर हुसैन

केराकत,जौनपुर।

सरकार के आदेश के बाद भी जौनपुर के केराकत कोतवाल दिलीप सिंह के ऊपर कोई असर नहीं था। थाने को मनमाने ढंग से चलाने में जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक केराकत दिलीप कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। लगातार जन शिकायत आ रही थी की केराकत में बाहरी व्यक्ति के द्वारा 50 से 100 रुपये लेकर फरियादियों की तहरीर लिखी जाती है। तहरीर का पैसा लेने के अलावा पीड़ित व्यक्ति से ही पूरा थाना चाय नाश्ता भी करता था। गौरतलब है कि प्रभारी निरीक्षक केराकत के आवास के बाहर रामचंद्र नामक एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठकर तहरीर लिखने का धंधा चला रहा था। तहरीर सिर्फ नाम के लिए लिखी जाती थी।पीड़ित जब थाने के अंदर पहुंचकर कोतवाल या दीवान को तहरीर देता है तो उस पर सिर्फ कार्रवाई की बात कह कर टाल दिया जाता है। उन्हें वापस कर दिया जाता है। जबकि जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी सरकारी दफ्तर में बाहरी कर्मियों के प्रवेश पर पूरी तरीके से रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके बावजूद आदेश का पालन करने वाले लोग खुद अपने दफ्तर में बाहरी व्यक्तियों को बैठकर तहरीर लिखने जैसे मामलों में शामिल हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक केराकत दिलीप कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। यही नहीं तहरीर लिखाने वाले पीड़ित व्यक्ति से मिले पैसे से ही पूरा थाना नाश्ता, चाय, पानी भी करता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.