जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर बशहत गांव में गड्ढे में एकत्रित पानी में भैंस नहलाते समय एक की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी उदय राज यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र राजदेव यादव सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे गांव में स्थित एक गड्ढे में अपनी भैंस को नहला रहे थें कि उसी समय वह पानी में डूब गए। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उन्हें काफी दिनों से मिर्गी की बीमारी रही जिसके कारण भैंस को नहलाते समय उन्हें मिर्गी आ गई और वह डूब गए। परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।