आजादी के वीर जवानों का बलिदान ही हमारी पहचान : चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल

0 153

कार्यालय नगर पंचायत केराकत में चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल नें किया ध्वजारोहण

जौनपुर केराकत नगर पंचायत कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल नें ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।इस मौके पर चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल नें कहा कि “यह देश आप सबसे मिलकर बना है, जैसा आप चाहेंगे, इसका रूप वैसा ही होता जाएगा। इसे और सुंदर बनाने और इसकी कीर्ति सम्पूर्ण विश्व में बनी रहे, इसके लिए जो जहाँ भी है, अपने कर्तव्यों और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करता रहे। आज हम संकल्प लें कि हम अपने देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।उन्होंने आगे कहा, “आज हम स्वतंत्रता का उत्सव मना रहे हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमारी स्वतंत्रता ने हमें चिंतन, अभिव्यक्ति और कार्य करने की आज़ादी दी है। इसके साथ ही हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों को भी समझना और निभाना होगा।”इस मौके पर चेयरमैन पति प्रतिनिधि यूवा नेता कृष्णा जायसवाल उर्फ “गोलू”, अधिशासी अधिकारी सना सगीर, उपजिलाधिकारी केराकत, व्यापार मण्डल संरक्षक/ जिला उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल,यूवा नेता अलाबक्श खाॅंन “राजन” व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राजू उपाध्याय, संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम खाॅंन पत्रकार,वकील अंसारी, सभासद फिरोज खाॅंन, लिपिक अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी, विनोद मास्टर,सहित केराकत के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों एवं नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.