जौनपुर खुटहन के बेसहूपुर गांव में गुरुवार को परिवार में हुई कहासुनी से नाराज़ युवक इस कदर आवेशित हो गया कि विषाक्त पदार्थ सेवन कर खुद की जीवनलीला समाप्त कर लिया। वह चार बहनों के बीच अकेला भाई था।घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
गांव निवासी विकास सिंह का किसी बात को लेकर अपने पिता वीरेंद्र सिंह से कहासुनी हो गई। पिता की डांट से क्षुब्द होकर विकास बाजार से सल्फास की टिकिया ले आया। अपना कमरा भीतर से बंद कर विषाक्त खा लिया। थोड़ी देर बाद पेट में तेज दर्द होने पर चिल्लाने लगा। उसे कमरे से बाहर निकाल उपचार हेतु सीएचसी बदलापुर ले गए। हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।