पुलिस लाइन समेत नगर में बच्चों और बड़ो को शिकार बना रहें आवारा कुत्ते
आवारा कुत्तों का जिम्मेदार कौन: इशरत हुसैन
जौनपुर। पूरे जनपद को सुरक्षा देने वाली पुलिस अब कुत्तों से खुद भी सुरक्षित नहीं है। मामला यह है कि पुलिस लाइन में इन दिनों आवारा कुत्तों का एक झुंड आता है। यह झुंड एसआई और सिपाहियों के बच्चों को बुरी तरह से कटकर गायब हो जाता है। ताजा मामला यह है कि 15 अगस्त दिन गुरुवार को उप निरीक्षक आरती सिंह की 5 वर्षीय पुत्री गौतमी सिंह आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित मंदिर से वापस लौट रही थी। उसी समय कुत्तों का एक झूंड आया और उसके पूरे शरीर को नोच रहें थें कि उसी समय मौजूद रहे लोगों ने कुत्तों के झूंड को खदेड़ कर बच्ची की जान बचाई। कुत्तों ने मासूम बच्ची के शरीर पर आठ स्थानों पर काटा है।
खून से लथपथ अवस्था में बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। उसी समय शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा पूरी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए और बच्ची का कुशल चिकित्सकों द्वारा उपचार कराया गया है। अभी कुछ दिन पूर्व में इसी पुलिस लाइन में कांस्टेबल मनोज कुमार के बच्चे को यही खूंखार कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया था। इसके अलावा पुलिस लाइन में कुत्तों ने कई और लोगों को घायल किया है। बड़े मजे की बात तो यह है कि आए दिन सिपाही और सिपाही के बच्चों को यह कुत्ते शिकार बना रहें हैं और इससे संबंधित विभाग जैसे वन विभाग नगर पालिका घाट पर हाथ रखे हुए बैठे हुए हैं। शहरी इलाके में इन दिनों आवारा कुत्तों के साथ साथ-पागल कुत्तों की भी बाढ़ आ गई है। संबंधित विभागों द्वारा अगर इन्हें नहीं रोका गया तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावाह हो सकती है।