दानिश इकबाल
जौनपुर। नगर क्षेत्र के कटघरा स्तिथ 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पब्लिक राइस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सरताज अहमद ने अपने प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण किया और देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले महान नायकों को नमन किया। सरताज अहमद ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस न केवल आजादी दिलाने वाले महापुरुषों और वीर क्रांतिकारियों को स्मरण करने का दिन है, बल्कि उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी है। जिला अध्यक्ष ने तिरंगे की शान में शामिल होकर सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला महासचिव शाह आलम, हाफिज सारिया, अलाउद्दीन भोलू, मोहम्मद इकराम, जियालाल साहू, जावेद अंसारी, साहब लाल, शाहबाज अंसारी, ओसामा अंसारी, माज अंसारी, इस्माइल अंसारी, साजिद अंसारी, मोहम्मद फिरोज, उमर अंसारी, साद अंसारी, वामिक अंसारी, सोनू अंसारी, साजिद रियाज, मुबारक अंसारी, रिंकू, सलीम अंसारी, रहमान अंसारी, ओवेस अंसारी, जैद अंसारी, शाहनवाज अंसारी, मोहम्मद असलम, पिंटू, जीशान रिंकू, मौजूद रहे