बनाई गई अधूरी नाली से जनता परेशान

0 143

 

जौनपुर। बरसठी के सरसरा बाजार में पीडब्लूडी द्वारा बनवाई गई अधूरी नाली से जनता परेशान
है। नाले में जमी गंदगी के कारण बढ़ रही बिमारियों को देखते हुए आसपास के लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई है।

ब्लॉक मुख्यालय बरसठी जो की सरसरा ग्राम पंचायत में ही स्थित है मेन सड़क पर बारिश के पानी की निकासी के लिए पी डब्लू डी विभाग की तरफ 150 मीटर नाली का निर्माण कराया गया लेकिन विभाग के इंजीनियर जल निकासी देना भूल गए जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। बाजार वासियों ने सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन कर विभाग के लापरवाह अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है। इनका कहना है की बारिश का पानी नाली में जमा हो चुका है और निकासी की कोई सुविधा नहीं है अब यह पानी पूरी तरह सड़ने के कारण इसमें बदबू और जानलेवा कीटाणु उत्पन्न हो रहे हैं। जिसके कारण अब ग्राहक भी यहां फूड कॉर्नर हो या फिर जनरल स्टोर पर आना बंद हो चुके है जिससे दुकानदारों पर भी बड़ा प्रभाव पड़ रहा है साथ ही यहां निवास करने वाले लोग भी अब डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण अरुण कुमार यादव है जो पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती किए गए थे अरुन के गाड़ी गैरेज की दुकान है जो की यह खुली नाली बिलकुल पास है और नाली में आए दिन कोई न कोई गिरता भी रहता है क्यों की पानी ऐसे फैला हुआ है की अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की नाली कितने में बनाई गई है। वही उमेश मिश्रा ने भी कहा की यहां साफ सफाई हम खुद से करते है मगर अन्य लोग भी पानी बहाते है जिससे नाली दिन रात गंदे किचड़ो से भरा पड़ा है और हम सभी परेशान है अगर निकासी की सुविधा हुई होती तो ऐसी समस्या बाजार में नही आती। इसके अलावा नान्हांक चंद सेठ,किशन गुप्ता,किशोर सेठ,ओमप्रकाश गुप्ता,भगेलू गोंड,अनुज कुमार बिंद,उदय राज बिंद, हिरा लाल बिंद, मुन्ना गुप्ता आदि लोगो ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.