गुटखा कारोबारी से 27 लाख रुपये की जुर्माना वसूली*

0 349

रिपोर्टर मोहम्मद आसिफ 

*एसआईबी की वाराणसी टीम ने की छापेमारी, सात घंटे चली कार्रवाई से रहा अफरा-तफरी का माहौल*

शाहगंज, जौनपुर। नगर के श्रीरामपुर रोड स्थित गुटखा कारोबारी हरि नारायण अग्रहरि की फर्म राज ट्रेडर्स पर विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) जीएसटी वाराणसी की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बड़ी हेराफेरी को पकड़ा। टीम की कार्रवाई से मंडी के दुकानदारों में पूरा दिन अफरातफरी का माहौल रहा। श्रीरामपुर रोड और गल्ला मंडी के कई दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर खिसक लिए।
डिप्टी कमिश्नर अनिल हरित के नेतृत्व में सुबह 11 बजे पहुंची टीम शाम सात बजे तक दुकान और गोदाम के स्टॉक समेत कागजात की पड़ताल करती रही। टीम की जांच में कारोबारी के यहां टैक्स चोरी पकड़ में आई। जिसमें मौके पर 27 लाख रुपये की जुर्माना वसूली की गई। एसआईबी टीम ने खरीद व बिक्री से जुड़े कुछ कागजात भी कब्जे में लिए।

तकरीबन सात घंटे तक चली इस कार्रवाई से नगर के व्यापरियों में हड़कंप मचा रहा। आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। टीम की वापसी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.