सैय्यदा के लाल का चेहलुम इस्लामिक माह के अनुसार 18-19 सफर 24-25 अगस्त 2024 को आयोजित
सैय्यदा के लाल का चेहलुम मानाने आये - कमर जौनपुरी
जौनपुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित मोहल्ला बाजार भुआ में इस्लाम की चौक का एहतिहासिक चेहलुम ताज़िया व जुलुस और शब्बेदारी के आयोजन में आने वाले तमाम जायरीन का खैर मकदम करते हैँ!
विधुत विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और समाज सेवी निखिलेश सिंह, वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी आरिफ हबीब खान,पूर्व शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी एवं आठवी मोहर्रम के जुलूस के मुख्य सदस्य परवेज हसन, समाज सेवी समर नाज़िम रिजवी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता एवं अमन की शान के सिटी रिपोर्टर, समाज सेवी अफरोज हुसैनी सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सभासद प्रत्याशी नगर पालिका परिषद द्वारा किया जाता हैँ!