संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश।

पत्रकार इशरत हुसैन

0 165

जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में सोमवार को लग भाग तीन बजे तड़के संदिग्ध अवस्था में एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष आज सुबह सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता अपने सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने काफी देर तक लाश की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त महिला काफी दिन से बाजार के आसपास घूम रही थी। उसकी मौत कैसे हुई है इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.