दोस्त ने बर्थडे के बाद रात में पेट्रोल पंप तक छोड़ा, कोचिंग के लिए निकली छात्रा लापता

दानिश हसन

0 116

 

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव निवासी निरज पाल ने पुलिस को तहरीर देेते हुए बताया कि उनकी भांजी शालू पाल निवासनी वाराणसी थाना चोलापुर परानापट्टी उम्र 16 वर्ष हमारे यहां रहकर पढाई करती है। रविवार की दोपहर करीब एक बजे शालू मामा के घर से निकल कर कोचिंग के लिए गई हुई ​थी वापस नहीं लौटी है। मामा के घर वालों को काफी खोजबीन के बाद पता चला कि शालू की दोस्त तनु का उस दिन जन्मदिन भी था। देर रात बीत जाने के बाद भी जब शालू घर नहीं लौटी तो परेशान घर वाले उसकी दोस्त तनु के घर पता लगाने के लिए गए। तनु ने बताया कि शालू को छतौना पेट्रोल पंप के पास घर जाने के लिए छोड़कर वापस चली आई थी। उसके बाद भी शालू का कोई पता नहीं चल सका। फिल्हाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी गई है। अब सवाल ये उठता है कि जब उसकी दोस्त तनु शालू को देर रात पेट्रोल पंप तक छोड़कर वापस चली जाती है तो आखिंर शालू वहां से बिना बताया कहां जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.