तामीर हसन शीबू
जौनपुर जिला अस्पताल में दादा का इलाज कराने अस्पताल गए युवक की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में युवक ने बताया कि वह अपने दादा को दिखाने के लिए दोपहर 1.10 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचा। इस दौरान युवक ने अपनी बाइक को अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया, जब वह अपने दादा को दिखाने के बाद करीब 40 मिनट बाद अस्पताल से बाहर आया तो उसकी बाइक लापता थी। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र उमरपुर रूहट्टा के रहने वाले उज्वल तिवारी अपने दादा को दिखाने के लिए 23 अगस्त दोपहर 1.10 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक को अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया, जब वह अपने परिजनों को दिखाने के बाद करीब 40 मिनट बाद अस्पताल से बाहर आए तो उनकी बाइक लापता थी।
इसके बाद पीड़ित उज्वल तिवारी ने बताया कि उन्होंने कोतवाली में लिखित में सूचना दे दी है।सूत्रो के हवाले से बताया गया है कि एक ही दिन में जिला अस्पताल परिसर से 4 बाइक एक साथ गायब होने का मामला प्रकाश में आया है फिल्हाल खबर लिखे जाने तक कोतवाली में अब तक सिर्फ एक तहरीर दी गई है बता दे कि जिला अस्पताल से पिछले 6 माह के दौरान करीब एक दर्जन के आसपास बाइक चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी भी बाइक का आज तक खुलासा नहीं हुआ है, जबकि वहां पर पुलिस के साथ-साथ प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी जिला अस्पताल में तैनात रहते हैं। उसके बावजूद चोर हमेशा जिला अस्पताल को अपना निशाना बनाते हैं और जिला अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक चोरी कर ले जाते हैं।