सैकड़ो की संख्या में आए तीन ने जेसीबी लगवाकर चार दुकाने ढहवाया

0 42

 

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में आए तीन बदमाशो ने असलहे के बल सैकड़ों लोगों के साथ खड़े होकर चार दुकान ढहा दिया। जिसकों लेकर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया। जलालपुर थानागद्दी के मुख्य मार्ग पर मौजूद नेवादा गांव में बीते कुछ दिन पहले ही सैकड़ो की संख्या में आए तीन लोगों ने केशव प्रसाद सिंह द्वारा सड़क किनारे बनाई गई चार दुकानों को जेसीबी लगाकर ढहा दिया था। उसके बाद उस पर कब्जा कर लिया। दुकान मालिक केशव ने जलालपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 1976 में जिला पंचायत से जलालपुर थानागद्दी मार्ग चवरी जमीन पट्टे पर लगा दिया साथ में अन्य 28 लोगों ने पट्टा लिया था। आराजी में चार दुकानें और नींव लगाकर मिट्टी पाटकर 16 अन्य दुकानें हैं। जिसकों लेकर हेमंत, राकेश, अरूण दुबे सैकड़ो की संख्या में मजदूर लेकर पहुंचें और जेसीबी लगाकर चार दुकानों को ढहा दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.